Skip to main content

आत्म चिंतन!

आत्म चिंतन!
क्या हम इनमे से एक तो नहीं है?
अभिमानी / जिद्दी / क्रोधी / लालची/ पागल / मुर्ख/ भुलक्कड़ (ये सब आपस में पर्याय है?)

इन्ही प्रश्नों ने शायद हर वक़्त पीछा किया है और हम अपने आप से जूठ बोल लेते है और इन जैसे लोगो से भागते है हर सामान्य व्यक्ति इन लोगो से दूर भागता है, क्योंकि अभिमानी या क्रोधी व्यक्ति, किसी को भी बिना वजह अपमानित कर सकता है, बुद्दू, लालची, जिद्दी कोई भी नुक्सान पंहुचा सकता है, वगेरा वगेरा ..

पागल को खुद पता नहीं चल पाता की वो जो करता है वह, ठीक नहीं है और वो करता ही चला जाता है, क्या यही बात दूसरी तरह के लोगो (बुद्दू, लालची, जिद्दी..) में भी नहीं पाई जाती? हाँ ये पहली समान बात है

सभी की एक और बात समान है, वो ये की ये केवल नुक्सान करते है स्वयं का और दूसरो का भी

कोन ज्यादा दुखदाई है चोर या मुर्ख(बुद्दू, लालची, जिद्दी...)?

चोर एक वक़्त पे एक खास तरह का नुकशान कर के चला जायेगा, लेकिन ये महान किस्म के लोग अपनी छाती पे मुंग दलते रहेंगे मुर्ख कहा और कितना नुक्सान कर दे, ये कोई नही जानता

भुलक्कड़ व्यक्ति के कारण उस पर निर्भर रहने वाला व्यक्ति बेवजह मुर्ख बन जाता है वो कब कितने खास काम को खास समय पर भूल जाए तो बड़ी समस्या खड़ी कर देता है

अभिमानी कभी भी किसी समूह या संघ का भाग नहीं बन पाता, साथ ही जहा भी रहता है सामान्य लोगो को अपने ही ढंग से चलाने की कोशिश करता है और व्यवस्था को बिगड़ ता है वो उनको ही पसंद करता है जो उसके मिथ्याभिमान को पोसते है

आसपास के चार लोगो की बात को सारे समाज का प्रतिनिधित्व मान कर "रंगा सियार" बने फिरते है

जिद्दी व्यक्ति तो सारे व्यव्हार चक्र को ही रोक लेता है, साथी लोग आगे कुछ कर ही नहीं पाते

वागडी मे ऐसे व्यक्ति को "उम्बडीयुं" कहते है (आधी जली हुई गीली लकडी जो सिर्फ धुवां करती है और आँखे जलाती है) आज कल की भाषा मे, ऐसे लोग नेगेटिव एनर्जी वाले होते है और वो जहा भी जाये कष्ट पहुचाते है

पागल और मुर्ख तो दया के पात्र है जबकि आँख वाले अंधे यानी "अभिमानी / जिद्दी / क्रोधी / लालची" पूरी तरह घ्रणा के पात्र है

मुझे घ्रणा नहीं, दया नहीं मुझे केवल प्रेम चाहिये!
प्रेम आदर से भी ऊपर होता है
है ईश्वर! मुझे सदबुद्धि दे कि मै किसीकी घ्रणा का पात्र ना बनू!

Comments

prapti vahia said…
very well said.........

Popular posts from this blog

आदर्श पात्र से कम स्तर का कुछ भी स्वीकार्य नहीं हो सकता!

आदर्श पात्र से कम स्तर का कुछ भी स्वीकार्य नहीं हो सकता! आप जो भी करे, पूरा आग्रह रखे की श्रेष्ठ ही हो ये बात थोडी अव्यवहारिक लगे, किन्तु आज की परिस्थिति में जो सभी मापदंडो पर खरा हो वहि स्वीकार्य होता है हम अपने चारो और देखे, हमारे प्रयोग में आने वाली हर चीज हम वोही स्वीकार करते है जो हमारी परिस्थिति के अनुसार श्रेष्ठ है चाहे वो मोबाईल हो या वाहन हो या खाना हो या कपडे ... हम कहते है की भाई दो पेसे ज्यादा लेलो पर चीज अच्छी देना तो फिर जब हमारी बारी आये, तो किसी तरह का "चलेगा.." वाला आचरण क्यों रहे सब कुछ आदर्श नहीं हो सकता, किन्तु आदर्श बनने का आग्रह हर काम में रखना होगा इसलिये आज के समय में जब कंपनिया कर्मचारियों को नोकरी से निकालती है तो उसमे से श्रेष्ठ कर्मचारियों को नहीं निकालती इसके लिए शुरुआत उन बातो से करो जो सहज में हमें आनी ही चाहीये यदि एन बातो के लिए भी हमें अपने गुरु या माता-पिता द्बारा बार-बार कहनी पड़े तो शर्म की बात है कुछ उदाहरण देता हु, जिसमे ये बात समझ में आ सकती है, जैसेकी : मुझे अपने पडोसी से क्यों अनुरोध करना पड़े की, म्यूजिक धीमा बजाओ, घर के बाहर जूठन मत

Anand v/s Sukh

Anand v/s Sukh Anand = Eternal happiness, Sukh =Materialistic comfort It has been a matter of choice to have Anand Or Sukh. In Nagarwara, Banswara , we have kind of people, who persuaded for Sukh, eventually they felt and realized that there is no contentment through materialistic gain against the happiness which is felt as Anand by sharing, caring, which is long lasting. Now how do we get Anand? Nagarwara has everything to get you this. You have to participate in it. Joy comes from participation. When we just take a round in Nagarwara, we happen to see many people of all age. This is the only place where every person is so intimate with you. They make you feel important. They are concerned for you happiness. This is the reason for which, anybody staying away from Banswara likes to go back to Banswara again and again. Each one would be aware of what is forth coming event in your family going to be. If you are going to have some event like Mundan, Janoi, Sagaai or Shadi in your family,

Me and My Company!

Me and My Company! In any application these days, we find a link called “My Account”. Due to which, on a strange application we feel connected for ownership / partnership. When I say “Me and My Company”, it means to me, what? …….. When I say “Me”, what does it identify with? When I say “My Company”, what is that makes me feel saying “My Company” I am employed in this company, is it because  – I am qualified for the Post and Role expected I am sure I deliver what is expected I am concern with every good and bad happening by me, around me and through me I should do some value addition to company’s business processes, productivity, quality             and of   course I should grow as a professional I should share what is good in me and I should learn from other also Be a real ambassador of the company within and outside. When I know, I fully comply to all said above, there are all reasons that I feel confident, Ownership and be a satisfied person.